fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सपा जांच दल ने अपने कार्यकर्ताओं और विधायक को दी क्लीन चिट, सीओ पर महिला नेता को गलत जगह छूने का आरोप

चंदौली। बीते पांच दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दौरान चहनियां क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोकझोंक व लाठीचार्ज प्रकरण की जांच के लिए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में सपा नेताओं का सात सदस्यीय दल रविवार को चंदौली पहुंचा। घटना स्थल का मौका मुआयना करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से मामले की जानकारी ली। नेता प्रतिपक्ष ने सपा कार्यकर्ताओं को सभी आरोपों से बरी करते हुए सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों के दमन और नागरिकों के मूल अधिकारों के हनन का आरोप लगाया। साथ ही सीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने महिला मोर्चा की अध्यक्ष को ऐसी जगह धक्का मारा कि समाज में वर्णन नहीं किया जा सकता।

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां दमनकारी हैं। सपा कार्यकर्ता पांच दिसंबर को रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम तपोस्थली के शिलान्यास के लिए आए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्रक देने जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने पूर्व में ही अनुमति भी ली थी। कार्यक्रम स्थल से छह किलोमीटर दूर लक्ष्मणगढ़ में पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दी। यदि कोई सक्षम अधिकारी वहां जाकर कार्यकर्ताओं से पत्रक ले लेता तो वे लौट जाते। इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। घायल कार्यकर्ताओं का मेडिकल मुआयना कराते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ कार्रवाई की जाए। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने भी अपराध मुक्त समाज के सरकार के दावों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार का दावा है कि अपराधी या तो जेल में हैं अथवा इनकाउंटर कर दिया गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि प्रदेश में आएदिन अपराध कैसे हो रहा। सरकार को इसका जबाब देना चाहिए। जांच समिति में शामिल नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री के साथ सुरेंद्र पटेल, राजनारायण बिंद, वीरेंद्र यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, सत्यनारायण राजभर शामिल रहे।

Back to top button