rail newsचंदौलीराज्य/जिला

Rail News: डीडीयू मंडल में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान, 1695 यात्री पकड़े गए, 10.45 लाख रुपये जुर्माना वसूला

 

Rail News : रेलवे प्रशासन द्वारा 27 जून 2025, शुक्रवार को डीडीयू मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और रूटों पर एक व्यापक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में लगभग 1695 बिना टिकट और अनियमित टिकट वाले यात्री पकड़े गए, जिनसे कुल 10 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

फोर्ट्रेस चेकिंग सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक:
यह अभियान डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ और जपला जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक फोर्ट्रेस प्रणाली के तहत चलाया गया। इसमें मंडल के स्टैटिक व स्लीपर स्क्वाड, टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक और पर्यवेक्षक तैनात रहे।

इन रूटों पर चला गहन अभियान

  • बक्सर-डीडीयू
  • वाराणसी-डीडीयू
  • सासाराम-डीडीयू
  • आरा-सासाराम
  • गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन
  • किउल-गया
  • गोमो-गया
  • पटना-गया

इन सभी रूटों पर प्रीमियम, मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में गहन जांच की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!