
चंदौली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा व भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने 20 किलोमीटर तक ट्रैक्टर-बाइक से तिरंगा जुलूस निकाला। इस दौरान किसानों के हक में एमएसपी गारंटी कानून बनाने समेत अन्य मांगों को उठाया। सरकार से किसानों के हित में कानून बनाने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने, बिजली बिल 2022 वापस लेने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी, किसानों, मजदूरों, विधवाओं व दिव्यांगजन को पांच हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने की मांग की। साथ ही किसानों की फसलों का मुफ्त बीमा, समय से अनाज का भुगतान, किसान आंदोलन में शहीदों के आश्रितों को मुआवजा, झूठे मुकदमों की वापसी व लखीमपुर खीरी कांड के लिए गृह राज्यमंत्री को साजिशकर्ता बताते हुए बर्खास्त करने की मांग की। अंत में राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक नायब तहसीलदार को सौंपा। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के परमानन्द, लालचंद एडवोकेट, शंभूनाथ, राजेन्द्र यादव, लालमनी विश्वकर्मा, नंदलाल, बदरुद्वजा अंसारी, रामनिवास पांडेय, जयप्रकाश विश्वकर्मा,चौथी पासवान, जयनाथ, किसान यूनियन के अध्यक्ष सतीश चौहान ,फैसल खां आदि रहे।