
चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के घोसवा नहर में बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव उतराया मिला। शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराई। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की शिनाख्त इमिलिया गांव, थाना धीना निवासी राजेश राम उर्फ फेकू (55 वर्ष), पुत्र स्व. रामसूरत राम के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। कंदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा।