
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बथावर में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू विवाद के चलते क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान दास यादव ने अपनी पत्नी क्रीमकला (30) की फावड़े से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। घटना सुबह करीब छह बजे हुई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना पर सीओ सकलडीहा, कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह हुए झगड़े के दौरान आरोपी ने घर में रखा फावड़ा उठाकर पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
भगवान दास यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वर्ष 2014 में वह सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र नेता बबलू पर गोली चलाने के मामले में जेल भी जा चुका है। आरोपी को एक पुत्र और एक पुत्री है।