क्राइमचंदौली

Chandauli News: मोबिल के ड्रम में भरकर ले जाया जा रहा था गांजा,पुलिस ने पकड़ा, कीमत 20 लाख से ज्यादा, दो तस्कर गिरफ्तार

 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए एक पिकअप वाहन से 60 बंडल गांजा (कुल वजन 61.600 किलोग्राम) बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। शातिर तस्कर मोबिल के ड्रम में गांजा भरकर ले जा रहे थे।

एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि चकिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में गांजा छुपाकर तस्करी की जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी की तो पिकअप चालक ने टीम को धक्का मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन आगे घेराबंदी होने से वाहन रोक लिया गया। तलाशी में वाहन से जले हुए मोबिल के ड्रम में छुपाकर रखे गए गांजे के बंडल बरामद हुए।

गिरफ्तार तस्कर

  1. दिवाकर कुमार पुत्र राजेन्द्र शर्मा, निवासी कैमूर, बिहार (उम्र 20 वर्ष)
  2. नितिश कुमार पुत्र बिजय राम, निवासी भोजपुर, बिहार (उम्र 19 वर्ष)

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर वाराणसी लाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे और लाभ को आपस में बांट लेते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना मुगलसराय में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!