fbpx
वाराणसी

वाराणसी : G-20 समिट की तैयारी, शासन से मिला 80 करोड़, इन सड़कों की बदलेगी सूरत, चौराहों का होगा सुंदरीकरण

वाराणसी। G-20 के प्रस्तावित सम्मेलन की तैयारी को लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों की मरम्मत और चौराहों के सुंदरीकरण के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर सहमति दे दी गई है। शासन ने 80.86 करोड़ रुपये गुरुवार को स्वीकृत कर दिया है। इसके साथ ही 20 करोड़ अविमुक्त भी कर दिया। बची राशी अगले हफ्ते अविमुक्त कर दी जाएगी।

लोक निर्माण विबाग ने 52 सड़कों का सर्वे कर 149.20 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की है। इससे सड़को का गड्ढा, डिवाइडर, ड्रेनेज, मेनहोल, सड़कों के किनारे इटरलॉकिंग, फुटपाथ, रेलिंग, बीच सड़क पर पड़ने वाले बिजली के पोल हटाने के साथ कच्चे-पक्के निर्माण हटाने है।

इसके अलावा वाराणसी के अध्यात्म और संस्कृति को सड़क किनारे दीवारों पर पेंटिंग की जाएंगी जो आकर्षण का केंद्र होगा। शासन से आपत्ति जताने पर पीडब्ल्यूडी ने सड़कों की संख्या 40 करते हुए 126 करोड़ रुपये का संशोधित प्रस्ताव भेजा था। 80 करोड़ रुपये स्विकृत करने के साथ शासन ने शेश राशि जल्द देने का भरोसा दिलाया है।

इन सड़कों की होगी मरम्मत, बदलेगी सूरत
भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग सुंदरीकरण-3.71 करोड़, रथयात्रा से भुल्लनपुर मार्ग-4.60 करोड़, रथयात्रा से गोदौलिया तक 4.47 करोड़, गोदौलिया से अस्सी वाया लंका-201.97 करोड़, पांडेयपुर से हुकुलगंज मार्ग-1.42 करोड़।

चौकाघाट लकड़ी मंडी से जगतगंज तक-1.05 करोड़, साजन चौराहे से तेलियाबाग तिराहा तक -3.29 करोड़, बाबतपुर से चौबेपुर-भगतुआ-4.21 करोड़, सिगरा से महमूरगंज मार्ग-46.32 लाख, लंका से सामने घाट -91.84 लाख।

Back to top button