क्राइमचंदौली

सवारियों से भरी जीप सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, एक की मौत, कई घायल, मची रही चीख-पुकार

चंदौली। अलीनगर थाना के नियामताबाद गांव के समीप शनिवार को सवारियों से भरी जीप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे जीप में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। यहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एक का इलाज चल रहा है। सवारियों की मानें तो चालक को छपकी आ गई। इससे वाहन से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हुआ।

 

चकिया से जीप में सवारी बैठाकर चालक पीडीडीयू नगर जा रहा था। जैसे ही नियामताबाद के समीप पहुंचा तभी, अचानक अनियंत्रित होकर जीप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे वाहन में बैठे कई लोग घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल फोन कर इसकी सूचना अलीनगर पुलिस व एम्बुलेंस को दी। चार घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने बिहार प्रांत के चांद थाना के हरारी कला गांव निवासी प्रेमप्रकाश (40) को मृत घोषित कर दिया। वहीं चकिया के मूसाखाड़ निवासी भास्कर (18), मुगलसराय के सहजौर निवासी प्रतिभा (25) की हालत गंभीर देख वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अलीनगर निवासी कलावती (60) का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!