क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

वाह रे पुलिस! सड़क पर तड़पता रहा घायल युवक ऑटो रुकवाते रहे पुलिसकर्मी, टोटो से भेजा अस्पताल, इलाज में देरी से युवक की मौत, जांच करवाएंगे एसपी

चंदौली। मुगलसराय थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी कर्मियों और चिकित्सकों की संवेदनहीनता ने 20 वर्षीय युवक की जान ले ली। गुरुवार की शाम दुलहीपुर में युवक घायल होकर सड़क किनारे तड़प रहा था। एक युवक ने डायल 112 पर फोन किया तो पीआरवी कर्मी मौके पर पहुंचे। सरकारी वाहन होने के बाद भी घायल को अस्पताल भेजने के लिए सड़क पर खड़े होकर प्राइवेट वाहन रुकवाते रहे। अंत में टोटो से युवक को मुगलसराय पीपी सेंटर भेजा गया। वहां अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने भी लापरवाही दिखाई और काफी देर बाद इलाज शुरू किया। तब तक घायल की सांस थम चुकी थी।

मुगलसराय क्षेत्र के मारुति नगर निवासी संजय यादव का 20 वर्षीय पुत्र करन वाराणसी से घर लौटते समय दुलहीपुर FCI गोदाम के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। सड़क पर तड़पता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे। आशीष चौहान नाम के युवक के फोन करने के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। संवेदनहीन पुलिसकर्मी घायल को अस्पताल न ले जाकर ऑटो रुकवाते रहे। लगभग आधे घंटे बाद युवक को टोटो से राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय लाया गया। आरोप है कि यहां भी घायल को गाड़ी से उतारकर अस्पताल के भीतर ले जाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं था। घायल के साथ आए युवक आशीष ने स्ट्रेचर लाने को कहा तो अस्पतालकर्मियों ने उसे डांट कर भगा दिया। युवक ने अस्पताल के बाहर ड्यूटी कर रहे यातायातकर्मी को पूरी बात बताई। हस्तक्षेप के बाद घायल को इमरजेंसी कक्ष में ले जाया गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस और यातायात कर्मियों की संवेदनहीनता के बारे में जितने भी सुना दंग रह गया। हालांकि चंदौली एसपी आदित्य लांघे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कही है।

Back to top button