
चंदौली। गौ तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कोतवाली चंदौली और थाना अलीनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से कुल 12 गोवंश बरामद करते हुए 3 शातिर गौतस्करों को गिरफ्तार किया।
कोतवाली चंदौली पुलिस ने लीलापुर गेट के पास चेकिंग के दौरान पिकअप संख्या UP65QT8466 से 9 गोवंश (7 सांड, 1 गाय और 1 मृत गाय) बरामद किए तथा दो आरोपियों राहुल प्रजापति और मनीष प्रजापति को गिरफ्तार किया।
वहीं, थाना अलीनगर पुलिस ने पंचफेड़वा हाईवे पर पिकअप UP62AT1377 से 3 गोवंश (2 गाय, 1 बछड़ा) बरामद कर आरोपी इकरामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मु.अ.सं. 621/2025 में कार्रवाई की जा रही है।

