क्राइमख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: दो पिकअप से 12 गोवंश बरामद, 3 गौतस्कर गिरफ्तार, जानिए कहां हुई गिरफ्तारी

 

चंदौली। गौ तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कोतवाली चंदौली और थाना अलीनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से कुल 12 गोवंश बरामद करते हुए 3 शातिर गौतस्करों को गिरफ्तार किया।

कोतवाली चंदौली पुलिस ने लीलापुर गेट के पास चेकिंग के दौरान पिकअप संख्या UP65QT8466 से 9 गोवंश (7 सांड, 1 गाय और 1 मृत गाय) बरामद किए तथा दो आरोपियों राहुल प्रजापति और मनीष प्रजापति को गिरफ्तार किया।

वहीं, थाना अलीनगर पुलिस ने पंचफेड़वा हाईवे पर पिकअप UP62AT1377 से 3 गोवंश (2 गाय, 1 बछड़ा) बरामद कर आरोपी इकरामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मु.अ.सं. 621/2025 में कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!