क्राइमराज्य/जिला

चंदौली न्यूज: सड़क हादसे में बाइक सवार राधेश्याम पाल की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

 

चंदौली।  धानापुर थाना क्षेत्र के पगही गाँव के पास धानापुर-अवही मार्ग पर सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 35 वर्षीय राधेश्याम पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, अहिकौरा निवासी राधेश्याम पाल पुत्र विजय नारायण पाल अपनी 16 वर्षीय बेटी सिमरन पाल को लेकर किसी काम से धानापुर जा रहे थे। पगही गाँव के पास अचानक उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश से पहले ही मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी श्वेता (32), बेटियों सिमरन व लक्ष्मी और 8 वर्षीय बेटा हर्षित का रो-रोकर बुरा हाल है। राधेश्याम तीन भाइयों में सबसे छोटे और परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। वह गांव में पशुपालन और डेयरी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी अचानक मौत से परिवार के जीविकोपार्जन पर गहरा संकट मंडरा रहा है।

धानापुर थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे में अहिकौरा निवासी राधेश्याम पाल की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम हेतु पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

 

Back to top button