ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : DM ने राजस्व समीक्षा बैठक में वसूली बढ़ाने के दिए निर्देश, अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

चंदौली। कर-करेत्तर राजस्व टास्क फोर्स, राजस्व कार्य एवं सीएम डैशबोर्ड (राजस्व) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बैठक में अनुपस्थित ड्रग इंस्पेक्टर और जीएमडीआईसी पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने पर जोर दिया।

 

उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने आवंटित लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने व्यापार कर, बाट माप और आबकारी विभाग पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि ये विभाग वसूली में तेजी लाएं और लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही स्टाम्प, परिवहन, वन विभाग, विद्युत और मंडी कर सहित अन्य विभागों को भी अभियान चलाकर वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

 

राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में 1 वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को विशेष रूप से राजस्व कार्यों में तत्परता दिखाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने वसूली बढ़ाने, वरासत दर्ज करने और फैमिली आईडी (सीएम डैशबोर्ड) की स्थिति में सुधार लाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिमाह लक्ष्यों को निर्धारित कर उसी अनुरूप कार्य किया जाए।

 

बैठक में आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च स्तर से इसकी नियमित मानिटरिंग की जाती है। इसलिए अधिकारी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य की समीक्षा में किसी अधिकारी के विभाग को ‘डिफॉल्टर’ श्रेणी में पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दफ्तरों में समय से बैठने, जनता की समस्याएं सुनने और उनका तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों का निस्तारण करने के बाद शिकायतकर्ताओं को फोन कर फीडबैक लेना अनिवार्य है, ताकि समाधान की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सर्वेश गौतम, आबकारी अधिकारी, खान अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button