fbpx
वाराणसी

Varanasi News : वाराणसी कार हादसा, पीलीभीत से अस्थि विसर्जन करने आए थे दो परिवार

वाराणसी। वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में वाराणसी लखनऊ हाईवे पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कर में सवार एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी।

उधर मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शव को पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में पीलीभीत के थाना माधोटांडा स्थित रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (28) और इनकी मां गंगा यादव हैं। रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा (35) और इनकी पत्नी चंद्रकली (32) की भी मौत हुई है। महेंद्र वर्मा के भाई दामोदर वर्मा (32), दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (28) की मौत हुई है। दामोदर का 3 साल का बेटा गंभीर घायल है। वहीं, माधोटांडा के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव ने भी दम तोड़ा है।

विपिन यादव और महेंद्र वर्मा का परिवार अस्थि विसर्जन के लिए वाराणसी आया था। विपिन के पिता सत्यपाल की पिछले दिनों मौत हुई थी। वहीं महेंद्र के परिवार में भी किसी की मौत हुई थी। दोनों का गांव आसपास ही है तो एक ही कार बुक कर नौ लोग पीलीभीत से वाराणसी आए थे। यहां से लौटत समय हादसा हुआ।

बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार में सवार लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक मासूम बच्चे को छोड़कर सभी लोगों की मौत हो गई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है। घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!