
चंदौली। आरपीएफ ने गश्त और चेकिंग के दौरान जंक्शन से एक यात्री को 35,60,000 नकदी के साथ पकड़ा। युवक के पास पैसों के लेनदेन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं मिले। आयकर विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुधवार रात 7:50 बजे एक व्यक्ति पिट्ठू बैग और दो झोलों के साथ पैदल गामी पुल से तेजी से गुजर रहा था। संदेह होने पर RPF ने उसे रोका। पूछताछ में उसने बैग में दैनिक उपयोग की वस्तुएं होने की बात कही, लेकिन जांच में बैग से कुल ₹35,60,000 नकद बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान आशीष दुआ (उम्र 39 वर्ष), पुत्र मदन चंद्र दुआ, निवासी सूरतपुर, हरिरामपुर, वेस्ट मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई।
पैसों के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आशीष दुआ ने स्वीकार किया कि वह यह राशि वाराणसी से बंगाल ले जा रहा था। इसके बाद RPF टीम ने आरोपी व बरामद नकदी को पोस्ट डीडीयू लाकर आवश्यक कार्यवाही की।
मामला आयकर विभाग से संबंधित पाए जाने पर इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। रात लगभग 11 बजे आयकर अधिकारी राजेश कुमार और दीपक कुमार (MTS) डीडीयू पोस्ट पहुंचे, जहां आरोपी आशीष दुआ और बरामद नकदी उनके समक्ष प्रस्तुत किए गए। कार्रवाई निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में की गई, जिसमें उप निरीक्षक अमरजीत दास, सुनील कुमार, आरक्षी पवनेश कुमार सिंह तथा जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।