चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः निकाय चुनाव की तैयारियों में सबसे दो कदम आगे बीजेपी, उमाशंकर बने चकिया निकाय चुनाव प्रभारी, अभिषेक मिश्रा को सैयदराजा की कमान

तरुण भार्गव

चंदौली। आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। निकायवार प्रभारी नियुक्त कर तैयारियों को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी दे दी गई है। चंदौली की बात करें तो उमाशंकर सिंह चकिया का प्रभारी बनाया गया है जबकि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा को सैयदराजा निकाय चुनाव का प्रभारी बनाए गए हैं।


भारतीय जनता पार्टी के चंदौली जिले के महामंत्री उमाशंकर सिंह एडवोकेट को बीजेपी की ओर से आदर्श नगर पंचायत चकिया का निकाय चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा को सैयदराजा निकाय की कमान सौंपी गई है। प्रभारी बनाए जाने पर दोनों नेताओं सहित उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोनों प्रभारियों को बधाई दी। राजकुमार जायसवाल, कैलाश जायसवाल, दीपक चौहान, संतोष सिंह, सुशील पांडे, रोहित सोनकर, रामबाबू सोनकर, उमेश कुमार शर्मा आदि ने माला पहनाकर प्रभारियों को बधाई दी।

Back to top button
error: Content is protected !!