ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, एमसीएच विंग में गंदगी देख हुईं नाराज, दिए सख्त निर्देश

चंदौली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने शनिवार को जिला अस्पताल और एमसीएच विंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, मरीजों को मिलने वाली सेवाओं तथा साफ-सफाई की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड, प्रसूति कक्ष और इमरजेंसी यूनिट का दौरा किया। वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से उपाध्यक्ष ने उपचार, दवाओं की उपलब्धता तथा समग्र सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच विंग) में गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल सफाई कराने और स्वच्छता व्यवस्था नियमित बनाए रखने के निर्देश दिए।

 

उपाध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण जगह पर लापरवाही अस्वीकार्य है और महिलाओं व नवजातों के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि महिलाओं से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

 

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष ने कहा कि नियमित निरीक्षण और जवाबदेही तय होने से अस्पताल की सेवाओं में सुधार आएगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

 

Back to top button