क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः अपराधियों ने दिया सनसनीखेज घटना को अंजाम, चोरी के बाद फूंक दी अधिवक्ता की बोलेरो, पास में बंधी बछिया भी मरी

चंदौली। लीजिए अपराधियों ने चंदौली के नए एसपी को अपनी सलामी दे दी। सोमवार की रात सैयदराजा कस्बा के वार्ड नंबर 12 लोहिया नगर स्थित बंद मिल में चोरी के बाद वहां खड़ी अधिवक्ता अखिलेश पांडेय की बोलेरो में आग लगा दी। आगजनी की घटना में पास में बंधी बछिया भी जलकर मर गई। मौके पर प्लास्टिक की पाइप और डीजल भी मिला। आशंका जताई जाउ रही है कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

अधिवक्ता अखिलेश पांडेय की लोहिया नगर में मिल है, जो बंद रहती है। इसी में अधिवक्ता अपनी बोलेरो खड़ी करते थे और पशुओं को बांधते हैं। सोमवार की रात अराजक तत्वों ने मिल में घुसकर बोलेरे की स्टेपनी, बैट्री सहित कई सामान चुराए और बाद में वाहन में आग लगा दी। कुछ ही देर में पूरी गाड़ी जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर अधिवक्ता मौकेे पर पहुंचे तो देखा कि वाहन के पास ही बंधी बछिया भी जलकर मर गई थी। सूचना के बाद 112 नंबर पुलिस भी पहुंच गई। भुक्तभोगी के अनुसार चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हआ है। अराजकतत्व पूरी प्लानिंग के साथ आ थे। कहा कि जान से मारने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया। यदि वे मौके पर मौजूद होते तो उन्हें भी मार देते।

Back to top button
error: Content is protected !!