fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सुबह-सुबह मची चीख पुकार, खड़े ट्रक से भिड़ा आटो, चालक की मौत, छह घायल

चंदौली। दिन की शुरूआत सड़क दुर्घटना की खबर से हुई। सैयदराजा थाना के रमउपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह सवारियों को लेकर वाराणसी जा रहा आटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

बिहार प्रांत के मोहनियां थाना के बम्होर गांव निवासी आटो चालक धर्मेंद्र कुमार (42) गांव के आधा दर्जन लोगों को बैठाकर वाराणसी के पिशाच मोचन जा रहा था। आटो जैसे ही हाईवे पर सराय काले खां की मजार के पास पहुंचा, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इससे आटो के परखच्चे उड़ गए। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बम्हौर गांव निवासी सियाराम पासी (35), चना प्रजापति (50), श्रीराम पासी (32), यमुना पासी (60) और मीना देवी (28), कमालपुर निवासी मोहन गोड (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों व घायलों के परिजनों को दी। इससे कोहराम मच गया। परिजन भागकर जिला अस्पताल पहुंच गए। मृत चालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक मौके पर नहीं मिला। उसका पता लगाया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!