fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, भूमि का सीमांकन कराने की मांग

चंदौली। बरहनी ब्लाक के फुटिया जेठमलपुर गांव में सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि इसको लेकर दबंगों की ओर से मारपीट भी की गई। अंत में डीएम को पत्रक सौंपकर जमीन का सीमांकन कराने की मांग की।

 

 

जेठमलपुर गांव सरकारी भूमि राजस्व में दर्ज है। जिसपर कुछ लोग कब्जा कर चुके हैं। इसका विरोध करने पर मनबढ़ों ने धावा बोल दिया था। ग्रामीणों ने डीएम व एसपी से न्याय की गुहार लगाई। मांग किया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजकर सरकारी भूमि का सीमांकन करा दिया जाय। इससे उक्त भूमि पर कोई कब्जा नहीं कर सके। चेताया कि यदि ग्रामीणों की मांग पर विचार नहीं किया गया तो लोग लामबंद होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अफसरों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही मामले की जांच कराकर लोगों को न्याय दिया जाएगा। इस दौरान गायत्री देवी, बिंदा देवी, रेखा देवी, नीरू देवी, कुसुम देवी, उषा देवी, सोनी देवी, संजय कुमार, शिवदास, जालंधर राम, मालिक राम, कल्लू, धर्मेंद्र राम, गोविंद कुमार, कन्हैया मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!