fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : परमेश्वर बने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक, जिले का नाम किया रोशन

चंदौली। सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज के पूर्व छात्र परमेश्वर कुमार का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बॉर्क) कलपक्कम में भू-वैज्ञानिक पद पर हुआ है। परमेश्वर बरहनी ब्लाक के केतकहनी गांव के रहने वाले हैं। इस समय आईआईटी धनबाद से पीएचडी कर रहे हैं। उनके चयन से न सिर्फ परिजन, बल्कि जनपदवासी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

 

 

परमेश्वर के पिता रामनगीना बिंद पेशे से वकील हैं। वे चंदौली कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। रामनगीना के दो पुत्रों में परमेश्वर बड़े हैं। वह शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी थे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा  सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज से पूरी की। 2016 में इंटरमीडिएट में उन्होंने 82.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। 2019 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से भूभौमिकी में बीएससी की परीक्षा पास किया। इसके बाद भारत की प्रतिष्ठित परीक्षा आईआईटी जैम के जरिये उनका चयन आईआईटी धनबाद में एमएससी टेक के लिए किया गया। 2022 में आईआईटी धनबाद से एमएससी टेक करते हुए ही इन्होंने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा आईआईटी गेट में पूरे देश मे 22वां स्थान और सीएसआईआर की परीक्षा में पूरे देश में 9वां स्थान प्राप्त किया। गेट परीक्षा के रैंक के आधार पर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और इसके आधार पर उनकी नियुक्ति भूवैज्ञानिक के पद पर कर दी गयी। बार्क की ओर से जारी लिस्ट में परमेश्वर को 12वां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय  अपने माता-पिता, गुरुओं और अपने सहपाठियों को दिया। पूरा छात्र के चयन पर नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!