क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक ही गांव के तीन युवकों की मौत, घटना के बाद गांव में पसरा मातम

 

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के चतुर्भुजपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल से टकरा गई। इससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक युवक की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। तीनों युवक बहरवानी गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।

बहरवानी गांव के निवासी आकाश(22), अमित(20) और राजकुमार(21) एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होने से तीनों की चतुर्भुजपुर गांव के समीप बिजली के पोल से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित और राजकुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना स्थल पर जुटे लोगों ने किसी प्रकार से घायल आकाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा। जहां घायल की हालत नाजूक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान आकाश ने भी दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!