fbpx
वाराणसी

बाबतपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाया दो किलो सोना, जांघ में चिपका कर शारजाह से आया था युवक

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार शाम शारजाह से आए फैजाबाद के गोसाईगंज, भैसोलिया निवासी रामचंदर को कस्टम विभाग की टीम ने दो किलो 176 ग्राम सोना के साथ पकड़ लिया। आरोपी ने सोने को पेस्ट के रूप में जांघ में चिपकाकर तीन अंडरगार्मेट के नीचे छिपाया था।

रामचंदर ने पूछताछ में बताया कि वह मई 2022 में शारजाह के रास्ते दुबई गया था। शारजाह से आने वाले एयर इंडिया के विमान से वाराणसी आया। कस्टम आयुक्त लखनऊ, प्रदीप कुमार ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपित को कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया गया। बरामद सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध है।

आरोपी रामचंदर ने बताया कि यहां सोना किसे देना था, उसे नहीं मालूम। एयरपोर्ट के बाहर कोई व्यक्ति उससे खुद संपर्क कर सोना ले लेता। तस्कर सोना देश में भेजने के लिए दुबई कमाने गए युवकों को कैरियर बनाते हैं। अभी तक कोई भी बड़ा तस्कर नहीं पकड़ा गया है। सोना पकड़े जाने के बाद दावा भी नहीं पेश करते हैं। पकड़े गए युवक कुछ दिनों बाद जमानत पर छूटकर फिर दुबई चले जाते हैं।

सोना तस्कर कस्टम से बचने के लिए नए नए तरीके आजमाते हैं। कभी मिक्सर मशीन का ब्लेड सोना का बनवा लेते हैं तो कोई ट्रॉली बैग में लगी स्टील की पट्टी सोना की बनाकर उस पर स्टील का पॉलिश चढ़ा देता है। शरीर के प्राइवेट पार्ट में छिपाकर या जूते के सोल के नीचे सोना का पेस्ट चिपकाकर और ऊपर सोल चढ़ाकर भी तस्करी का प्रयास किया जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!