fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली: वोट हमारा अधिकार, करें नही इसको बेकार, मतदाताओं को दिलाई गई शपथ

चंदौली। विधानसभा चुनाव में 70 फीसद तक मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप आईकान राकेश यादव रोशन और एडुलीडर्स के सदस्यों ने गांवों में गोष्ठी के दौरान मतदान की शपथ दिलाई। मतदाताओं से सात मार्च को बूथों पर जाकर मतदान करने की अपील की गई।

एडुलीडर्स की निशा सिंह, सचिन सिंह, अरविंद सिंह ने सकलडीहा विधानसभा के समूदपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय व डूर-टू-डूर अभियान के दौरान लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। कहा कि वोट हमारा अधिकार, इसको कभी न करें बेकार। लोकतंत्र सभी को मतदान के जरिए अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है। इसलिए सात मार्च को बूथ पर जाकर ईवीएम का बटन जरूर दबाएं। जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में हर मतदाता का सहयोग जरूरी है। वहीं स्वीप आईकान के नेतृत्व में चहनियां स्थित निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। पांच साल में एक बार मतदान का मौका मिलता है। इसे घर बैठकर गंवाना नहीं चाहिए। ऐसा करने वाले फिर पांच साल तक पछताते हैं। सात मार्च को बूथ पर जाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट जरूर दें। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!