fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः पूरी रात थाने में बैठे रहे सपा विधायक प्रभुनारायण, चलता रहा नाटकीय घटनाक्रम, ऐसे समाप्त हुआ धरना

चंदौली। बलुआ थाना प्रभारी के फोन नहीं उठाने से नाराज सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने शनिवार की रात बलुआ थाने में समर्थकों के साथ धरना दे दिया। विधायक पूरी रात धरने पर बैठे रहे। पुलिस कप्तान केे निर्देश पर सीओ यातायात कृष्ण मुरारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एसपी ने भी फोन पर आश्वासन दिया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी। इसके बाद विधायक ने ज्ञापन सौंना और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी के साथ धरना समाप्त किया।

तीन घंटे किया फोन सात घंटे तक दिया धरना
नादी गांव के पूर्व प्रधान एक मामले में पैरवी के लिए थाने पहुंचे । आरोप है कि वह गेट के बाहर ही थे कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार पूर्व प्रधान आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी जेल जा चुका है। वो किसी मामले में वांछित था। इसी मामले को लेकर सपा विधायक ने बलुआ थानाध्यक्ष को फोन मिलाया। लेकिन थाना प्रभारी ने विधायक का फोन नहीं उठाया। विधायक का कहना है कि लगातार तीन घंटे तक थाना प्रभारी को फोन करते रहे। विधायक ने नाराज होकर एसपी से शिकायत की। एसपी के आश्वस्त करने के बाद भी थाना प्रभारी ने विधायक से बात नहीं की तो नाराज विधायक ने समर्थकों के साथ थाने में धरना दे दिया। विधायक प्रभु नारायण यादव ने बताया कि थानो में केवल बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों की सुनी जा रही है। यह पूरी तरह से एक जनप्रतिनिधि का अपमान और लोकतंत्र का हनन है। थाना प्रभारी थाने के बाहर बोर्ड लगा दें  कि यहां केवल सत्ता पक्ष के नेता और जनप्रतिनिधि ही आ सकते हैं। विधायक समर्थकों के साथ पूरी रात थाने में डटे रहे। देर रात एसपी के निर्देश पर सीओ लाइन कृष्ण मुरारी पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक और सीओ बात कर रहे थे कि थाना प्रभारी ने बीच में कुछ टीका टिप्पणी कर दी। इस पर विधायक फिर नाराज हो गए और धरना जारी रखने का निर्णय लिया। रविवार को तड़के एसपी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!