fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

बिना मुआवजा पोल लगाने से नाराज ग्रामीणों ने रुकवाया काम, फोर्स तैनात

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रूपेठा गांव में बिना मुआवजा दिए किसानों के खेत में पोल खड़ा किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य अभय शंकर पांडेय के नेतृत्व में काम रुकवा दिया। ग्रामीणों की नाराजगी देख कर्मी भाग खड़े हुए। सूचना के बाद ट्रांसमिशन के अधिकारियों के साथ ही अलीगनर समेत अन्य थानों की फोर्स पहुंच गई। गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त है। ग्रामीण पहले मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं।

हाईवोल्टेज सप्लाई के लिए रूपेठा गांव के सिवान से तार गुजारना है। इसके लिए ट्रांसमिशन के अधिकारियों की देखरेख में कार्यदाई संस्था पोल खड़े करने का काम कर रही है। पोल के नीचे की जमीन खेती-किसानी के उपयोग में नहीं आती है। ऐसे में शासन से काश्तकारों को मुआवजा देने का प्रविधान है। लोगों की मानें तो बिना मुआवजा दिए पोल खड़े किए जा रहे हैं। कई बार चक्कर काटने के बावजूद कोई उचित जवाब नहीं मिल रहा। परियोजना पूरी हो गई तो काश्तकारों की सुनने वाला कोई नहीं होगा। उधर अधिकारियों का कहना रहा कि मुआवजा के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। जल्द ही उनके खाते में धनराशि पहुंच जाएगी। बहरहाल, ग्रामीण पहले मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं और कामकाज ठप है। सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स गांव में जमी है।

Back to top button
error: Content is protected !!