ख़बरेंचंदौलीशिक्षा

Chandauli News: विश्व स्तनपान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, मैक्सवेल कालेज में नए छात्रों का फूल देकर हुआ स्वागत

चंदौली। विश्व स्तनपान दिवस पर बुधवार को चंदौली मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को स्तनपान के बारे में लोगों को जागरूक और इससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गई। वहीं दूसरी तरफ रैगिंग फ्री कैंपस की परिकल्पना के अनुरूप नए छात्रों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

नए छात्रों का फूल देकर हुआ स्वागत
मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में इस समय बीएससी नर्सिंग पोस्ट, बीएससी जीएनएम, एएनएम, एक्सरे टेक्नीशियन, इमरजेंसी ट्रामा केयर, डिप्लोमा ओटी टेक्नीशियन आदि विषयों में प्रवेश लिया जा रहा है। रैंगिंग फ्री कैंपस में सीनियर छात्र आने वाले क्षेत्रों का स्वागत कर रहे हैं। नव प्रवेशी छात्रों को यह माहौल काफी सुखद लग रहा है। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर आर प्रमिला, असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीजा, अंकिता वर्मा, कंचन, प्रिया गुप्ता, राकेश पाल, गौरव तिवारी, अजितेश जोसेफ आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!