
चंदौली। जिले के मारूफपुर बाढ़ चौकी में सोमवार को बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रभारी मंत्री संजीव गोंड़ ने राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान प्रशासनिक अमला और स्थानीय भाजपा नेता भी मौके पर मौजूद रहे।
हालांकि, राहत वितरण कार्यक्रम के दौरान एक अलग ही तस्वीर सामने आई, जहां भाजपा के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं में बाढ़ पीड़ितों के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई। पीड़ितों की मदद की बजाय कुछ नेताओं का ध्यान कैमरे की ओर ज्यादा रहा, जिससे जनता के बीच नाराजगी देखने को मिली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ राजनीतिक चेहरे इस आपदा को “अवसर” के रूप में देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी छवि चमकाने के लिए बाढ़ पीड़ितों के नाम पर प्रचार कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में कुछ नेता राहत सामग्री देने के नाम पर फोटोशूट कराते दिखाई दे रहे हैं, जिससे इस मानवीय संकट के समय में राजनीतिक दिखावा करने के आरोप लग रहे हैं।