
संवाददाताः तरुण भार्गव
चंदौली। भारतीय युवा शक्ति मोर्चा ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर 100 से अधिक पौरारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। लीलापुर हाईवे पुलिस चौकी परिसर में लगाए गए इन पौधों से प्रकृति को संजीवनी मिलेगी। वृक्षारोपण अभियान के दौरान भारतीय युवा शक्ति मोर्चा के अध्यक्ष पंडित कृष्णा तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि धरती पर पेड़ों का लगाया जाना मानव जीवन के लिए परम आवश्यक है। इस अवसर पर सीओ सदर रामवीर सिंह, एसएचओ सदर संतोष कुमार सिंह, एसएचओ थाना अलीनगर सत्येंद्र विक्रम सिंह, लीलापुर हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव आदि के साथ भारतीय युवा शक्ति मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

