चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: बाल्मीकी इंटर कॉलेज बलुआ में 27वीं जिलास्तरीय माध्यमिक शिक्षा परिषद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

चंदौली। क्षेत्र के बाल्मीकी इंटर कॉलेज बलुआ के प्रांगण में गुरुवार को 27वीं जिलास्तरीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं ध्वजारोहण कर किया।

विधायक ने कहा कि बाबा बाल्मीकि महर्षि की इस पावन भूमि और माँ गंगा के तट पर स्थित इस ऐतिहासिक विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन हर्ष का विषय है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं और आज पुनः इसी धरती पर आना गर्व की अनुभूति कराता है। विधायक ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी विद्यार्थियों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने चिंता जताई कि जनपद के 34 विद्यालयों में से केवल 13 विद्यालय ही प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं, जो विचारणीय विषय है। उन्होंने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से आग्रह किया कि सभी विद्यालय आगे आकर बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने घोषणा की कि प्रतियोगिता के बाद सभी विद्यालयों की बैठक बुलाई जाएगी और जो विद्यालय प्रतिभाग नहीं कर पाए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास हो ताकि वे हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें।

प्रतियोगिता के परिणामों में मार्च पास्ट में अमर शहीद इंटर कॉलेज शहीद गांव प्रथम, बाल्मीकी इंटर कॉलेज बलुआ द्वितीय स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग गोला फेंक में बाल्मीकी इंटर कॉलेज के हर्षित प्रथम, अमर शहीद इंटर कॉलेज शहीद गांव के साहब यादव द्वितीय रहे। जूनियर बालिका गोला प्रक्षेप में सोनी कुमारी (इंटर कॉलेज कमालपुर) प्रथम और संजना कुमारी (अशोक इंटर कॉलेज बबुरी) द्वितीय रहीं।

600 मीटर दौड़ (सब जूनियर बालिका वर्ग) में आंचल (कंपोजिट विद्यालय रानेपुर) प्रथम स्थान पर रहीं। हाईजंप सीनियर बालक वर्ग में आदर्श विश्वकर्मा (बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़) प्रथम और नागेश्वर पटेल (अमर शहीद इंटर कॉलेज शहीद गांव) द्वितीय रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग में आयुषि यादव (बाल्मीकी इंटर कॉलेज बलुआ) प्रथम और दीपांशी (राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा) द्वितीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम में शिक्षक एमएलसी आशुतोष कुमार सिंह, श्यामसुंदर सिंह, धनंजय सिंह, प्रमोद कुमार, राजेश यादव, राजेंद्र पांडेय, नंदलाल गुप्ता, सत्य मूर्ति ओझा, मनोज कुमार सिंह, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, पुनील सिंह, दिलीप सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आगंतुकों का स्वागत एवं आभार प्रधानाचार्य वीरेन्द्र प्रताप तिवारी ने किया जबकि संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया।

Back to top button