
चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के आह्वान पर शिक्षकों ने राज्यसभा सांसद साधना सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री भारत सरकार से NCTE Amendment Bill 2017 में संशोधन करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि 1 सितंबर 2025 के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का संज्ञान लेते हुए संसद में विधेयक लाकर 2011 से पूर्व नियुक्त सभी शिक्षकों को अनिवार्य TET से मुक्त किया जाए।
इस अवसर पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राम इच्छा सिंह, जिला महामंत्री उपेंद्र बहादुर सिंह, सच्चिदानंद पांडेय, नरेंद्र कुमार यादव, भूपेंद्र प्रताप यादव, विकास यादव, धीरेंद्र विक्रम सिंह, शहबाज आलम खान, हरेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश यादव, इमरान अली, विवेक सिंह, रजनीश सिंह, यादवेंद्र रावत, अरविंद कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, विनय सिंह, संजय यादव, ओम प्रकाश मौर्य, गौहर अली, प्रभात कुमार गुप्ता, श्रीनिवास खरवार, राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।