fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बदमाशों से मुठभेड़ के बाद अगवा होम्योपैथिक डाक्टर को पुलिस ने मुक्त कराया

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के रैंया गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डा. अमरेश्वर मौर्य को पुलिस ने बदमाशों के मोर्चा लेकर सकुशल बरामद कर लिया है। 31 मई की रात डाक्टर को स्विफ्ट सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया था। बुधवार को सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के पास नेेशनल हाईवे पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस भारी पड़ी कार सवार चार बदमशों को पकड़ लिया। एक बदमाश को गोली भी लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की निशानदेही पर रामनगर टेंगरा मोड़ स्थित एक मकान से अपहृत चिकित्सक को सकुशल बरामद कर लिया गया। मौके से फिरौती के 40 लाख रुपये भी पुलिस को मिले।

रैंया गांव निवासी चिकित्सक को बदमाशों ने उस समय अगवा कर लिया जब वह अपने निर्माणाधीन मकान से वापस घर लोट रहे थे। इस सनसनीखेज घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। बलुआ थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस खोजबीन में जुट गई। आईजी वाराणसी रेंज खुद घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे। उन्होंने चंदौली के साथ ही वाराणसी पुलिस की टीमों को एक्टिव कर दिया। मंगलवार की शाम आईजी चिकित्सकों के परिजनों से भी मिले। बहरहाल पुलिस का प्रयास रंग लाया। पुलिस को पता चला कि चिकित्सक को अगवा करने वाले बदमाश रामनगर की तरफ जा रहे हैं। बिलारीडीह के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी बदमाशों की इस हरकत का माकूल जवाब दिया। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। एक बदमाश को गोली भी लगी। इसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर रामनगर के टेंगरा मोड़ स्थित एक मकान पर छापेमारी कर डाक्टर को सकुशल मुक्त कराया। पुलिस ने फिरौती की रकम 40 लाख रुपये भी बरामद किए। एसपी अमित कुमार ने बताया कि एक बदमाश राजीव सिंह को पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!