चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः तीन ब्लाकों में भाजपा की राह आसान, दो में होगा घमासान, फैसला कल

चंदौली। जिले के सभी ब्लाकों में प्रमुख की कुर्सी का फैसला कल होगा। जिला प्रशासन ने पांच ब्लाकों सदर, सकलडीहा, नियामताबाद, चहनियां और बरहनी में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान करेंगे। शाम पांच बजे तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। चहनियां, बरहनी, सकलडीहा में जहां भाजपा प्रत्याशियों की राह आसान लग रही है वहीं सदर और नियामताबाद ब्लाक में कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है।
ब्लाकों के सभागार को मतदान कक्ष बनाया गया है। यहां एक-एक कर मतदाताओं को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। मतदाता मतपत्र पर प्रत्याशी के नाम के सामने एक, दो अथवा तीन लिखकर वरीयता के आधार पर वोट देंगे। मतदान प्रक्रिया की सीसी टीवी कैमरे से निगरानी कराई जाएगी। मतदाताओं को मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। गेट पर चेकिंग के दौरान उनसे मोबाइल ले लिया जाएगा। वहीं सुरक्षा प्राप्त जनप्रतिनिधि व वीआइपी भी मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

दो ब्लाकों में कड़े मुकाबले के आसार
चहनियां ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन करने वाले निर्दल उम्मीदवार दीपक कमार ने नामांकम वापस ले लिया है। अब यहां भाजपा के अरूण जायसवाल और सपा के अक्षय यादव में सीधी टक्कर होगी। हालांकि भाजपा प्रत्याशी का पलड़ा भारी माना जा रहा है। इसी तरह बरहनी ब्लाक में निर्दल उम्मीदवार सुनीता सिंह ने भाजपा उम्मीदवार सुनीता सिंह के समर्थन में अपना पर्चा उठा लिया। यहां भाजपा, सपा और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सकलडीहा ब्लाक में निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाली भाजपा उम्मीदवार अवधेश सिंह की पत्नी जयंती सिंह ने नामांकन वापस ले लिया है। यहां मैदान में भाजपा व सपा उम्मीदवार बचे हैं। सदर ब्लाक में भाजपा के संजय सिंह और सपा की छाया देवी के बीच नजदीकी मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं। जबकि नियामताबाद में सपा प्रत्याशी कमला देवी और अपना दल उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर है।

चार ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचन तय

जिले के चकिया में भाजपा के शंभूनाथ यादव, धानापुर में सत्ता पक्ष के उम्मीदवार अजय सिंह, नौगढ़ से भाजपा की प्रेमा कोल व शहाबगंज ब्लाक से गीता देवी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इन ब्लाकों में मात्र एक ही उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है। 10 तारीख को सभी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!