ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर को बनाया निशाना, नकदी और आभूषण किया पार

चंदौली। जलीलपुर चौकी अंतर्गत रतनपुर गांव में रिटायर्ड फौजी अखिलेश कुमार सिंह के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई। वैवाहिक समारोह में परिवार समेत गए अखिलेश सिंह के मकान से चोर एक लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।

 

अखिलेश कुमार सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में बीएचयू में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। वह पिछले एक साल से अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रतनपुर में किराए के मकान में रह रहे हैं। 5 फरवरी को उनके परिवार में शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए वे सभी गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर की चहारदीवारी फांदकर भीतर प्रवेश किया और तीन कमरों का ताला तोड़कर अलमारी से नकदी और आभूषण समेट लिए। चोरी गए सामान में 600 ग्राम चांदी, चार सेट अंगूठी, दो सेट कान के झुमके, एक सोने की चेन और एक सोने का लॉकेट शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत 3.50 लाख रुपये बताई गई। चोर कीमती कपड़े और अन्य जरूरी दस्तावेज भी ले गए।

 

पड़ोसी से सूचना मिलने पर अखिलेश सिंह घर पहुंचे, जहां सामान बिखरा देख वे स्तब्ध रह गए। उन्होंने तत्काल जलीलपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!