
- शासन का फरमान, दफ्तरों में सक्रिय न होने पाएं बिचौलिये अफसरों तक सीधे पहुंचकर जनता करे अपनी फरियाद, हो निदान अधिकारियों के पहुंचने से एआरटीओ व बीएसए दफ्तर में मची खलबली
- शासन का फरमान, दफ्तरों में सक्रिय न होने पाएं बिचौलिये
- अफसरों तक सीधे पहुंचकर जनता करे अपनी फरियाद, हो निदान
- अधिकारियों के पहुंचने से एआरटीओ व बीएसए दफ्तर में मची खलबली
चंदौली। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सोमवार को एआरटीओ व बीएसए कार्यालय में औचक छापेमारी की। इस दौरान दफ्तरों में मौजूद अफसर-कर्मियों और जनता से पूछताछ की। वहीं दस्तावेज भी देखे। इस दौरान कुछ भी अवैधानिक अथवा गड़बड़ नहीं मिला। इस पर अफसर लौट गए। शासन के निर्देश पर सरकारी दफ्तरों में बिचौलियों की दखल खत्म करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
दरअसल, शासन स्तर से सीधे निर्देश है कि किसी भी सरकारी दफ्तर में कोई बिचौलिया हावी नहीं होना चाहिए। जनता सीधे अधिकारियों-कर्मचारियों तक पहुंचे और अपनी समस्या बताकर उसका निदान कराए। जनता और अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच बिचौलियों की सक्रियता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में जिलाधिकारी निखिल फुंडे के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर एसडीएम अविनाश कुमार व एसडीएम न्यायिक विराग पांडे की टीम ने छपेमारी की। इस दौरान टीम ने सबसे पहले कार्यालय के घेराबंदी कर लोगों से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। इसके बाद संभागीय परिवहन में तैनात कर्मचारियों को हिदायत दी कि आम जनमानस को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकारियों ने बीएसए दफ्तर में भी छापेमारी की। एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश में एआरटीओ ऑफिस और बीएसए कार्यालय में छापेमारी की गई। इस दौरान लोगों से पूछताछ की गई। कोई भी संदिग्ध नहीं मिला।