fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः कजरी महोत्सव के दौरान भिड़े ईओ और सभासद, ईओ का आरोप शराब केे लिए दबाव बना रहे थे सभासद, गाली भी दी

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया कजरी महोत्सव के दौरान शुक्रवार की रात अधिशासी अधिकारी और सभासद आपस में भिड़ गए। ईओ मेही लाल गौतम का आरोप है कि कुछ सभासद बीयर और शराब की मांग करने लगे। मना करने पर गाली-गलौच पर आमादा हो गए। देख लेने की धमकी भी दी। ईओ ने कोतवाल को तत्काल घटना की जानकादी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभासद को सख्त हिदायत देने के साथ मामले को शांत कराया। हालांकि ईओ ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

चकिया स्थित एसडीएम आवास परिसर में नगर पंचायत की ओर से कजरी महोत्सव का आयोजन कराया गया। शुक्रवार की रात कुछ सभासद ईओ से उलझ गए। आरोप है कि अधिशासी अधिकारी से गाली गलौज के साथ देख लेने की धमकी भी दी। ईओ मेही लाल का आरोप है कि कुछ सभासद बीयर और शराब की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि एक पेटी बीयर मंगाई जाए और महोत्सव के बजट से ही उसका भुगतान कर दिया जाए। अधिशासी अधिकारी ने मांग को अनुचित बताते मना कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। ईओ ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने सभासदों को फटकार लगाते हुए मामले को रफा-दफा करा दिया। लेकिन सभासदों के व्यवहार से खिन्न ईओ ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

Back to top button
error: Content is protected !!