खेलचंदौली

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के गौतम ने सीबीएसई इंटर की परीक्षा में 98 फीसद अंक हासिल कर लहराया परचम, अजय व आकांक्षा का भी उम्दा प्रदर्शन

चंदौली। बबुरी स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में परचम लहराया है। गौतम मौर्य ने 98 फीसद, अजय कुमार ने 95.80 और आकांक्षा मौर्या ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिजन गदगद हैं, बल्कि गुरुजनों में भी हर्ष व्याप्त है।

 

विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। गौतम ने गणित व म्यूजिक में 100 में 100 अंकों के साथ कुल 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा अजय कुमार मौर्या ने 95.80 तो आकांक्षा मौर्या ने 95.20 फीसद अंक प्राप्त किया है। इसके अलावा अंश कुमार, तनु सिंह, प्रज्ज्वल मौर्या, शिवांसु सिंह, अभिलाष कन्नौजिया, यश पटेल, काजल यादव, अविजीत सिंह, स्पर्श चौरसिया, कृष्णा महालका, प्रियश पटेल, मोहम्मद अरसलान, शुभांषु केशरी आदि ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी, निदेशक रविशंकर तिवारी व प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा ने बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Back to top button
error: Content is protected !!