fbpx
चंदौलीशिक्षा

चंदौली : एआरपी निरीक्षण करने पहुंचे तो आधे शिक्षक मिले गैरहाजिर, बीएसए ने रोका वेतन

चंदौली। बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) की ओर से गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय जरखोर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय में नियुक्त छह में तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले। इसमें एक अवकाश पर थे, जबकि दो शिक्षक बिना सूचना के गायब थे। एआरपी की रिपोर्ट पर बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने दोनों शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई की। साथ ही स्पष्टीकरण जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा। समुचित जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

 

स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए एआऱपी पूर्व माध्यमिक विद्यालय जरखोर पहुंचे। इस दौरान विद्यालय के आधे शिक्षक गायब मिले। इसमें एक तो अवकाश पर थे। वहीं शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह व अनिता सिंह बगैर सूचना गायब मिले। इस पर बीएसए ने दोनों का वेतन रोकने की कार्रवाई की। उन्होंने दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है। यदि समुचित जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!