क्राइमचंदौली

चंदौली : उलझ गई गुड़िया के मौत की गुत्थी, विसरा रिपोर्ट से खुलेगा राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं

 

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर निवासी गैंगस्टर कन्हैया यादव की पुत्री गुड़िया की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि विसरा को जांच के लिए भेजा गया है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात तय हो गई है कि मौत से पहले गुड़िया का रेप नहीं हुआ था।

मनराजपुर निवासी गैंगस्टर कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। आरोप है कि पुलिस ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की। इसी दौरान आरोपी की 20 वर्षीय पुत्री गुड़िया की मौत हो गई। घटना से आहत छोटी पुत्री ने भी अपने हाथ की नस काट ली। मृतका के भाई ने पुलिस पर बहन के साथ दुराचार का आरोप लगाया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमानिया सैयदराजा मार्ग को जाम कर जमकर बवाल काटा। देर रात आईजी, डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे आईजी के निर्देश पर सैयदराजा थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सोमवार को मृतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। युवती के गले के पास खरोच और चोट के निशान पाए गए हैं। अभी विसरा को जांच के लिए भेजा गया है ताकि मौत की वजह साफ हो सके। इस मामले में जांच बैठा दी गई है। दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!