fbpx
वाराणसी

Varanasi News : चोरों ने BHU से तीन बेशकीमती चंदन के पेड़ काटकर चुराए, सीसीटीवी फुटेज से हो रही जांच

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर से चोरों ने बेशकीमती चंदन के तीन पेड़ों को काटकर चुरा लिया है। घटना की जानकारी सुबह में मिलने के बाद इस मामले में पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड से शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल जारी है।

बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी सुबह में हुई। सुबह में करीब 6:15 बजे विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय के द्रव्य गुण विभाग परिसर में तैनात चौकीदार दीपक द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। दीपक द्वारा बताया गया कि चंदन के तीन पेड़ों को काटकर चोरों ने चुरा लिया है। चंदन के पेड़ों की चोरी की जानकारी मिलने के बाद में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद चीफ प्रॉक्टर के साथ ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम भी परिसर में पहुंची। परिसर में पहुंचने के बाद टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कुछ लोग पेड़ को लेकर जा रहे हैं।

इस मामले में विभाग द्वारा प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका थाने की पुलिस से शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में चोरी का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी इस विभाग से करीब 60 लाख रुपए के चंदन के पेड़ चोरी हुए थे। फिलहाल शुक्रवार को यह चोरी सामने आने के बाद परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है और चोरी करने वालों की पहचान की जा रही है। इसकी शिकायत प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस से भी की गई है।

वहीं इस बारे में लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कराई जा रही है इसके अलावा रात में वहां तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!