fbpx
Uncategorized

पर्यावरण संरक्षण के साथ महिलाओं को मिलेगा रोजगार, संस्था की पहल

रिपोर्टः खुशी सोनी

चंदौली। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने को श्री गणेश महिला रोजगार स्वयं सहायता समूह ने पहल की है। इकोब्रिक्स बनाएं प्रकृति के पंचतत्व को बचाएं अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके जरिए न सिर्फ लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है बल्कि महिलाओं को प्रेरित भी किया जा रहा है। पीडीडीयू नगर के मैनाताली स्थित राम जानकी मंदिर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण मोहन ने कहा कि इकोब्रिक्स बना करके हम मिट्टी, पानी, और हवा की शुद्धता को बचाए रख सकते है। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। नगर अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता जी ने कहा कि प्लास्टिक रूपी जटिल समस्या से संसार को बचाने में नारी शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस अवसर पर पूनम जयसवाल, सुनील, रितु, रोली, नीतू आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!