ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : समाधान दिवस पर थानों में उमड़े फरियादी, डीएम और एसपी ने शहाबगंज थाना में सुनी लोगों की समस्या, मामलों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे ने शहाबगंज थाना में लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धित 87 और पुलिस सम्बन्धित-13 समेत कुल-91 प्रार्थना पत्र आए। डीएम व एसपी ने प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि तहसील एवं थाना से शिकायतों को चिह्नित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण कराएं। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही पुराने पंजीकृत प्रार्थना पत्रों की प्रकरणों में गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश के क्रम में जमीन/राजस्व से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों ने संयुक्त रुप से प्रकरण का जांच व निस्तारण किया जा रहा है। ताकि फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े और प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!