fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: धानापुर पुलिस का फर्जीवाड़ा उजागर, युवक को घर से जबर्दस्ती उठाया और गढ़ डाली झूठी कहानी, एसपी ने दिए जांच के आदेश

चंदौली। धानापुर पुलिस की करतूत ने महकमे को शर्मसार कर दिया है। सोमवार को डबरिया गांव से एक युवक को जबर्दस्ती उसके घर से उठा लिया। बाद में उसे गांजा और असलहा तस्कर बताते हुए पांच किलो गांजा, एक तमंचा और बाइक की बरामदगी दिखा दी। बगैर जांच के सीओ सकलडीहा ने भी  इस कहानी को सच मानकर अपना बयान जारी कर दिया। पोल तो तब खुली जब सोशल मीडिया पर युवक की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हो गया। महकमे की काफी किरकिरी हो गई है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट

पहले जान लीजिए पूरी कहानी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस डबरिया गांव में गोविंद उपाध्याय नामक एक युवक को उसके घर से जबर्दस्ती हिरासत में ले रही है। घर वाले विरोध करते नजर आ रहे हैं। बाद में पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें बताया गया कि युवक को पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा। वहां होंडा शाइन बाइक से था और पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो उसकी गाड़ी की डिग्गी से तकरीबन पांच किलो गांजा, 315 बोर तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। सीओ सकलडीहा ने भी एक वीडियो जारी करते हुए पुलिस के गुडवर्क की जानकारी साझा की। लेकिन युवक की गिरफ्तारी की वीडियो वायरल होते ही पुलिस की झूठी कहानी सामने आ गई। इससे महकमे में खलबली मची है। अधिकारी असहज नजर आ रहे हैं। दिलचस्प यह कि इस गुडवर्क का श्रेय एसपी से लेकर सीओ और थानाध्यक्ष तक को दिया गया है। बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!