
चंदौली। मुगलसराय थाना क्षेत्र में बकरी चोरी के मामलों में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को एक चोरी के बकरे और बाइक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मजेदार बात यह रही कि भागते समय बाइक कीचड़ में फंस गई, जिससे चोर बकरे सहित वहीं गिर पड़े और पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर मौके पर ही धर दबोचा।
प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पड़ाव चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि तीन चोर चोरी किया गया बकरा बाइक से लेकर बहादुरपुर से शिवाला की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बनारस पब्लिक स्कूल के पास पहुंच गई और वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। तभी एक बाइक आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार चोर भागने लगे। लेकिन बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ होने से बाइक फिसल गई और तीनों चोर बकरे के साथ गिर पड़े। इससे पहले कि वो संभल पाते, पुलिस ने उन्हें घेर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और बरामदगी
- इश्तियाक खान पुत्र इम्तियाज खान, निवासी दुल्ली गड़ही, थाना कोतवाली, वाराणसी
- आर्यन कुरैशी उर्फ अयान पुत्र रऊफ कुरैशी, निवासी ओम कालेश्वर, थाना आदमपुर, वाराणसी
- फैजल खान उर्फ मैफूज पुत्र अब्दुल जब्बार, निवासी जुगुल टोल, कोतवाली, वाराणसी
तीनों की उम्र 19 वर्ष है। इनके कब्जे से एक सफेद रंग का बकरा और एक अपाचे बाइक (UP67 CC-9573) बरामद की गई। बाइक के कागजात भी आरोपी नहीं दिखा सके, जिस पर वाहन को सीज किया गया। पूछताछ में तीनों ने एक सुर में कबूल किया कि उन्होंने बकरा बहादुरपुर से 2 जुलाई को दिन में करीब 12 बजे चोरी किया था और आज उसे बेचने के लिए दुलहीपुर ले जा रहे थे, लेकिन पकड़े गए।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, अतुल सिंह, बसंत सिंह, रजनीश राय शामिल रहे।