fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षाः बिना अनुमति केंद्र व्यवस्थापक नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय, डबल लाक में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र

चंदौली। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए जिले में 94 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध हो गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर विजय प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में इसको लेकर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने हिदायत दी कि बिना अनुमति कोई भी केंद्र व्यवस्थापक अवकाश पर नहीं जाएगा। वहीं उत्तर पुस्तिका व प्रश्नपत्रों को विशेष निगरानी में रखना होगा।

उन्होंने कहा कि बोर्ड के मानक के अनुरूप सभी केंद्रों पर सुविधाएं मुकम्मल होनी चाहिए। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के सापेक्ष कक्ष, फर्नीचर, लोहे का गेट, उत्तर पुस्तिकाएं रखने के लिए स्ट्रांग रूम, पेपर रखने के लिए डबल लाक आलमारी, सीसीटीवी कैमरा, इंटरनेट कनेक्टिविटी, कंप्यूटर, आपरेटर समेत अन्य संसाधन उपलब्ध होने चाहिए। प्रश्नपत्र डबल लाक आलमारी में ही रखे जाएंगे। बताया कि इसकी जांच के लिए राजकीय माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानाचार्य जल्द ही स्कूलों में भ्रमण कर सुविधाओं की पड़ताल करेंगे। इसमें यदि किसी तरह की कमी पाई गई तो केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी व जवाबदेही होगी। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराना सभी की जिम्मेदारी है। सभी केंद्र व्यवस्थापक पूरी ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं। प्रधानाचार्य डाक्टर रामचंद्र शुक्ल, डाक्टर श्रीकृष्ण लाल श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।

हाईस्कूल व इंटर के 59721 परीक्षार्थी पंजीकृत
जिले में हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए 59721 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 32558 हाईस्कूल व 27163 इंटर की परीक्षा में पंजीकृत हैं। पंजीकृत परीक्षार्थियों के अनुसार ही शिक्षा विभाग ने व्यवस्थाएं की हैं। हालांकि, इसमें काफी परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ भी सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!