
चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र स्थित आदित्य नारायण इंटर कॉलेज में शिक्षक पर छात्र का गला दबाने का आरोप लगा है। आरोप है कि विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव ने स्कूल टूर को लेकर हुए विवाद के दौरान 12वीं के छात्र अनुराग सैनी का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। साथी छात्र ने बचाने का प्रयास किया, तो शिक्षक ने उसके साथ भी हाथापाई की। बहरहाल छात्र को गंभीर अवस्था में तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पीड़ित छात्र की मां ममता सैनी ने इस मामले में चकिया थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है, जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश यादव ने कहा कि घटना संज्ञान में है। विद्यालय स्तर पर एक जांच समिति गठित की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को भी भेजी जा चुकी है।