fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, बोले, मानक का नहीं हो रहा पालन, मौके पर पहुंचे जेई, दिया आश्वासन

चंदौली। अलीनगर क्षेत्र के लौंदा गांव में लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए जा रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं। आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था की ओर से मानक का पालन नहीं किया जा रहा है। कम तारकोल गिराकर गिट्टियां बिछाई जा रही हैं। इससे इनके जल्द उखड़ जाने की आशंका है। ग्रामीणों के आक्रोश की सूचना के बाद जेई मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मानक के अनुरूप सड़क निर्माण कराया जाएगा।

 

नेशनल हाईवे से लौंदा गांव को जोड़ने वाला डेढ़ किमी लंबा संपर्क मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया था। लोक निर्माण विभाग की ओर से नौ लाख रुपये की लागत से इसकी मरम्मत कराई जा रही है। इसमें सड़क के कुछ भाग पर लेपन कार्य तथा शेष पर गड्ढा मुक्त किए जाने का कार्य शुरू हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कम तारकोल गिरा कर बिना धूल साफ किए गिट्टी बिछा दी जा रही हैं। सड़क पर बने गड्ढों को सही से भरा नहीं जा रहा है और पानी का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है। कहा कि बिना लेवल किए ही रोलर चला कर सड़क दबा दी जा रही है, जिसके चलते यह सड़क उबड़ खाबड़ दिखाई दे रही है। सड़क पर न तो मानक के अनुसार तारकोल डाला जा रहा है और न ही सफाई की जा रही है। इसके चलते सड़क कभी भी चटाई की तरह से उखड़ सकती है। यही नहीं नियमानुसार संबंधित इंजीनियर को साइट पर रहकर काम कराना होता है, मगर यहां इंजीनियर के साइट पर न रहने के चलते ठेकेदार मनमाने तरीके से अपना फायदा देखते काम कर रहे हैं। सद्दाम हुसैन,राजू, मोहम्मद अली, लक्ष्मण प्रसाद कल्लू, शमशाद ने बताया कि ठेकेदार की बहुत बड़ी लापरवाही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले को संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की।

Back to top button
error: Content is protected !!