ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गंगा में डूबा वाराणसी निवासी किशोर, दोस्तों ने घरवालों से छुपाई घटना, ढूंढने में जुटी पुलिस

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के कुंडा के समीप वाराणसी निवासी किशोर गंगा में डूब गया। साथ गए दोस्तों ने घरवालों को घटना की जानकारी नहीं दी। सोमवार को सूचना के बाद परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस डूबे किशोर की ढूंढने में जुटी है। एसडीआरएफ को बुलाया गया है।

वाराणसी के पियरी निवासी इस्माइल का पुत्र अक्सा (14 वर्ष) कुंडा आया था। दोस्तों के साथ वह कुंडा गांव गया था। उसी दौरान गंगा में डूब गया। दोस्तों ने घटना की जानकारी परिवारवालों को नहीं दी। बाद में घटना की जानकारी होने पर परिजन कोतवाली पहुंचे।

कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि एसडीआऱएफ को बुलाया गया है। स्थानीय मल्लाहों और गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे किशोर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं।

Back to top button