fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः अपहरण की गलत सूचना पर पुलिस ने सात को भेजा जेल

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत भोजपुर के पास मंगलवार की शाम क्रेटा कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद कार सवार ट्रक चालक से उलझ गए और क्षतिपूर्ति की मांग करने लगे। कार सवार बिहार निवासी पांच लोगों ने चालक से शोरूम चलकर क्षति का भुगतान करने को कहा और जबरन अपने वाहन में बैठा लिया। चालक के साथ मौजूद ट्रक मालिक के पुत्र ने पुलिस को फोन कर चालक के अपहरण का सूचना दे दी। पुलिस हलकान रही और तत्काल कार सवारों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। बाद में बिहार निवासी सभी पांच युवकों सहित ट्रक चालक और मालिक के पुत्र का चालान कर दिया। जलीलपुर चौकी प्रभारी एके गुप्ता ने बताया कि बिहार के रहने वाले पांच युवक क्रेटा कार से वाराणसी की ओर जा रहे थे। भोजपुर के समीप ट्रक से कार की हल्की टक्क्र हो गई, जिसमें कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। इसी बात को लेकर कार सवार युवकों का ट्रक चालक से विवाद हो गया। युवकों को चालक को कार में बैठा लिया और शोरूम चलने को कहा ताकि क्षति का भुगतान ले सकें। चालक के साथ ट्रक में मौजूद मालिक के पुत्र ने पुलिस को अपहरण की भ्रामक सूचना दे दी। सभी को हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!