fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में 105 जोड़ों ने लिए सात फेरे, यहां हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन

चंदौली। गरीब बेटियों के हाथ पीले करने को चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शुक्रवार को चकिया ब्लाक परिसर में 105 जोड़ों की शादी कराई गई। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच शहनाई बजी तो पूरा वातावरण मांगलिक हो गया। वर वधू को आशीर्वाद देने परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। चकिया विधायक शारदा प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि पूरे समय कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने नव विवाहितों के सुखमय भविष्य की कामना की।


ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां एक ही मंडप में 105 जोड़ों ने एक.दूसरे का हाथ थामा। इस मौके पर बैंडबाजे की धुन पर परिवार के सदस्य और रिश्तेदार झूमते नजर आए। विधायक शारदा प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे, बीडीओ सरिता सिंह आदि ने भी विवाह बंधन में बंधने जा रहे जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!