
वाराणसी। एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट पर भाजपा को करारा झटका लगा है। निवर्तमान एमएलसी चेतनारायण सिंह जीतना तो दूर कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आए। वित्तविहीन गुट के समाजवादी पार्टी समर्थित लाल बिहारी यादव ने मैदान मार लिया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा को 936 वोटों से शिकस्त दी है। लाल बिहारी को 7248 वोट तो वहीं मिश्र को 6830 वोट मिले। अंतिम में प्रमोद के वोट अंतरण करने पर सपा के लाल बिहारी के 518 वोट और बढ़ गए। हालांकि जीत का कोटा पूरा न करने पर प्रमोद मिश्रा ने आपत्ति जाहिर की है, जिसके कारण परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। इसके लिए आयोग से अनुमति मांगी गई है।
