fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

प्राथमिक शिक्षकों ने दिया धरना, बोले जो शिक्षक हित की बात करेगा वहीं देश पर राज करेगा

चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षकों ने 21 सूत्री मांगों के साथ ब्लाक संसाधन केंद्रों पर धरना दिया। कहा शिक्षक अपने हक और प्राथमिक शिक्षा की बेहतरी के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। जोरदार नारा लगाया कि इस बार न जात, न धर्म, न कोई बहाना, मुद्दे पर है बटन दबाना। जो शिक्षक हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।

बीआरसी चकिया पर शिक्षकों ने दिया धरना
बीआरसी चकिया पर जुटे शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर, बिजली, पीने का शुद्ध पानी, विद्यालय की चहारदीवारी तथा सामूहिक बीमा की राशि 10 लाख करने सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। शिक्षामित्र संघ, अनुदेशक संघ, रसोइया संघ, आंगनबाड़ी संघ ने भी शिक्षकों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस दौरान कैलाश प्रसाद, नरेंद्र यादव, महेंद्र मौर्य, अजय गुप्ता, विवेक सिंह, अनिल यादव, इमरान अली, अनिल यादव, जय प्रकाश भारती, राजीव पटेल, रामप्रवेश यादव, जितेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश मौर्य, देवेंद्र यादव, कमलेश सिंह, संतोष यादव, राजेश पटेल, चंद्रभान, संदीप मौर्य, अवधेश यादव, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

नौगढ़ में भी शिक्षकों ने बुलंद की आवाज

ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ पर शिक्षकों ने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ नौगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, संविलयन निरस्त, सेवानिवृत्त शिक्षकों के हित, शिक्षक स्थानांतरण, शिक्षक पदोन्नति, सामूहिक बीमा, मृत शिक्षकों के परिवार के सदस्य को नौकरी व मुआवजा, शिक्षामित्र, अनुदेशकों के स्थायीकरण, रसोइया आंगनबाड़ी को वेतनमान आदिमांगो को लेकर आवाज बुलंद की। ब्लॉक महामंत्री श्रवण कुमार ने शिक्षकों का आह्वान किया की हमें अपनी लड़ाई को लड़ने के लिए संगठित होना पड़ेगा तभी हम अपने अधिकारों को पा सकेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!